AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 July 2021

विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 31 जुलाई को

 विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 31 जुलाई को
उ.मा.वि. सुन्दरदेव (खेड़ी) के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थी उ.मा.वि.खेड़ी में देंगे अपनी परीक्षा

खण्डवा 29 जुलाई, 2021 - शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभागीय विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि यह परीक्षा 31 जुलाई को दो पारियों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 6वीं के लिए प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा कक्षा 9वीं के लिए दोपहर 2ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा खण्डवा जिले में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खालवा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आशापुर, खार, पटाजन, खेड़ी, बालक हाई स्कूल खालवा, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा, छैगांवमाखन, पंधाना, पुनासा, हरसूद, बलड़ी, आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आशापुर, मॉडल स्कूल बलड़ी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरसूद, पुनासा, पंधाना, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देशगांव एवं एम.एल.बी. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुन्दरदेव (खेड़ी) के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यार्थियों उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

No comments:

Post a Comment