AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 July 2021

सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र डिस्प्ले बोर्ड का लोकार्पण

 सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र डिस्प्ले बोर्ड का लोकार्पण
शहरवासियों को मिलेगी पर्यावरण, मौसम, वायु मंडल की जानकारी



खंडवा 29 जुलाई, 2021 - बड़े शहरों की तर्ज पर जिला मुख्यालय खंडवा में भी श्री सिंगाजी ताप परियोजना दोंगालिया के माध्यम से सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र कलेक्टर परिसर और नगर निगम परिसर में डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। इसके माध्यम से पर्यावरण की शुद्धता एवं मौसम की जानकारी आमजन को प्राप्त हो सकेगी। इस डिस्प्ले बोर्ड का लोकार्पण खंडवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा पूजा कर फीता काट कर किया गया। वर्तमान में शहर में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियां जैसे दमा, सिर दर्द, अस्थमा, फेफड़ों की समस्या के कारण आमजन पर इसका दुष्प्रभाव हो रहा है जिसके लिए जन साधारण में जन जागरूकता लाने के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा केन्द्र शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगालिया को सामाजिक उत्तरदायित्व के आधार पर खंडवा शहर में सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र एवं वायु प्रदूषण के मानको के प्रदर्शन हेतु इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी द्वारा बताए गए स्थान पर श्री सिंगाजी ताप परियोजना द्वारा लगाया गया। जिसमें नगर निगम प्रशासन का भी सहयोग रहा। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रकृति के साथ हुए खिलवाड़ के कारण पर्यावरण गड़बड़ा गया है और आक्सीजन की भी लगातार कमी होती जा रही है। बीते वर्षो में जहां वृक्षों के कारण वातावरण शुद्ध बना रहता था और आक्सीजन का लेवल बना रहता था। आज उसमें कमी आई है। आवश्यकता है हम सब जागरूक हो और पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्रदूषण को दूर करें साथ ही उचित स्थान पर पौधा रोपण करें। खंडवा नगर के लिए हर्ष का विषय है कि हमारे शहर में प्रदूषण को लेकर माप यंत्र स्थापित किया गया है जिससे पर्यावरण, मौसम, वायु मंडल की जानकारी शहरवासियों को डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से प्राप्त होगी। साथ ही आने वाले समय में इस माप यंत्र को मोबाइल से भी जोड़ा जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति वातावरण का पता लगा सके। सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगालिया द्वारा सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र स्टेशन एवं डिस्प्ले बोर्ड लोक सेवा केन्द्र कलेक्टर परिसर एवं इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड को नगर निगम परिसर जहां शहर के आमजनों का सर्वाधिक आवागमन रहता है इस हेतु शहर के वायु प्रदूषण स्तर को वे बोर्ड के माध्यम से देख सके इस हेतु स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि ताप परियोजना के सभी अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं कि नगर में जन जागरूकता को लेकर यंत्र स्थापित किया गया। 

डिस्प्ले बोर्ड के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद कुमार पांडे, निगमायुक्त श्रीमति सविता प्रधान गौड़, श्री सिंगाजी परियोजना के श्री वी.के. कैलाशिया, मुख्य अभियंता श्री ए.के. शर्मा, उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment