AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 25 July 2021

ओंकारेश्वर में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित रूद्राक्ष आजीविका कैफे का उद्घाटन

 ओंकारेश्वर में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित रूद्राक्ष आजीविका कैफे का उद्घाटन
समूह की महिलाएं एक दूसरे की सलाह लेकर कार्य करें  - डॉ.जी.आर. चिंतला


खण्डवा 25 जुलाई, 2021 - पुनासा ब्लॉक के ओंकारेश्वर में नाबार्ड के सहयोग से आज नाबार्ड के चेयरमेन डॉ. जी.आर. चिंतला द्वारा स्वयं सिद्धा रूलरमार्ट, वित्त पोषित संस्था रूद्राक्ष आजीविका कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान नाबार्ड की एमडी सुशीला चिंतला तथा सीजीएम नाबार्ड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे, एसडीएम पुनासा श्री चन्दर सिंह सोलंकी तथा नाबार्ड के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. चिंतला ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में 13करोड़ महिलाएं स्वसहायता समूह से जुड़ी है। जब तक समूह में एक दूसरे की सलाह मानेंगे तथा उस पर अमल करके कार्य करेंगे तब तक समूह भली प्रकार से कार्य करेगा। इसमें आप लोग एक दूसरे की सलाह पर ध्यान दें, कोई किसी भी बात काटे नहीं। डॉ. चिंतला ने कहा कि आप लोग मन लगाकर कार्य करेंगे तो कार्य उपर उठेगा। आज का छोटा सा कैफे कल बड़ी होटल में परिवर्तित हो सकेगा। कार्यक्रम में स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा अपने अपने कार्यो के संबंध में जानकारी दी। डॉ. चिंतला ने कहा कि आप लोगों को अच्छी आमदनी होगी तो आपके पास पैसा जमा होगा और किसी के सामने हाथ फैलाना नही पड़ेगा इससे आप स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगी। कार्यक्रम के पूर्व में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई हस्तकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

No comments:

Post a Comment