AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 July 2021

महिलाओं के लिए हल्के वाहन चालन के निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ

 महिलाओं के लिए हल्के वाहन चालन के निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ 


खण्डवा 22 जुलाई, 2021 - मध्यप्रदेश शासन व्दारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों की महिलाओं के लिये हल्के वाहन के चालन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिंहाडा रोड, खण्डवा में शुभारंभ किया गया। हल्के वाहन चालन के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये प्राप्त आवेदनों में से 30 आवेदिकाओं का चयन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार से प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण क्रार्यक्रम का शुभारंभ खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया। विधायक श्री वर्मा ने अपने उदबोधन में उपस्थित सभी आवेदिकाओं का उत्साहवर्धन व उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण समारोह में उप पुलिस अधीक्षक यातायात खण्डवा श्री संतोष कौल, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी खण्डवा श्री जगदीष बिल्लौरे एवं प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा श्री के एल राजपूत एवं महिला बाल विकास अधिकारी खण्डवा श्रीमती नविता शिवहरे, प्रशिक्षक कु. उज्मा खान एवं चयनित आवेदिकाएं उपस्थित रही।

         प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिवसों का होगा एवं चयनित 30 आवेदिकाओं को प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस प्रशिक्षण में व्यावहारिक प्रशिक्षण (थ्योरी एवं प्रायोगिक) सम्मिलित होगा। प्रशिक्षित महिलाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) प्रमाण-पत्र के साथ परिवहन विभाग व्दारा नियमानुसार ड्राईविंग लायसेंस प्रदान किया जावेगा। मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग व्दारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनानें एवं उनके सशक्तिकरण हेतु अनूठी पहल के तहत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे तथा वें आत्मनिर्भर होगी। 


No comments:

Post a Comment