AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 25 July 2021

ग्राम भोगांवा में 2 हजार मेट्रिक टन के गोदाम का किया भूमिपूजन

 ग्राम भोगांवा में 2 हजार मेट्रिक टन के गोदाम का किया भूमिपूजन





खण्डवा 25 जुलाई, 2021 - पुनासा ब्लॉक के ग्राम भोगांवा में आज प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के तहत 67 लाख से बनने वाले 2 हजार मेट्रिक टन के गोदाम का नाबार्ड के चेयरमेन डॉ. जी.आर. चिंतला द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस दौरान नाबार्ड की एमडी सुशीला चिंतला तथा सीजीएम नाबार्ड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे, एसडीएम पुनासा श्री चन्दर सिंह सोलंकी तथा नाबार्ड के अन्य अधिकारीगण, सहकारिता बैंक के मेनेजर उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. चिंतला ने भारत वर्ष में नाबार्ड द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर हितग्राहियों को स्वयं के व्यवसाय के लिए 27 ग्रुपों को सिलाई, सेंटिंग, सब्जी व्यवसाय, बकरी पालन, किराना दुकान, पत्तल दोना व्यवसाय आदि के लिए विभिन्न ग्रामों के सहायता समूहों को राशि के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर नैबकिसान से कार्यशील पूंजी ऋण की स्वीकृति खकनार कृषि विकास प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड बुरहानपुर को 20 लाख रूपये की सहायता मंजूर कर चेक प्रदान किया गया। 

No comments:

Post a Comment