AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 25 July 2021

26 जुलाई को खण्डवा शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

 26 जुलाई को खण्डवा शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

खण्डवा 25 जुलाई, 2021 - नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया ने बताया कि 26 जुलाई को शहर में पॉंच केन्द्रों पर कोवैक्सिन का दूसरा डोज तथा 16 केन्द्रों पर कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जायेगा। नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया ने बताया कि जिला अस्पाताल के बी ब्लॉक में बी-1 बी-4 व बी-5 तथा स्कॉर्स डेन स्कूल शास्त्री नगर में कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगाया जायेगा। इस हेतु नागरिकों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक कराना होगा। इसी प्रकार बी-2 बी ब्लॉक जिला अस्पताल, एंजल्स प्लेनेट स्कूल आनंद नगर व न्यू लाईफ हॉस्पिटल अवस्थी चौराहा पर कोविशील्ड का पहला तथा दूसरा टीका ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक कराने वाले नागरिकों का लगाया जायेगा। शहर में अग्रवाल धर्मशाला घण्टाघर, महालक्ष्मी माता मंदिर लालचौकी, शासकीय माध्यमिक शाला रामनगर, फुलमाली धर्मशाला गणेश तलाई, हताई इमामबाड़ा इमलीपुरा, गुरूनानक पब्लिक स्कूल टपालचाल, सिटी स्कूल गुलमोहर कॉलोनी, सरस्वती शिशु मंदिर दादाजी वॉर्ड, विपणन संघ कार्यालय इंदौर नाका, जनता स्कूल सिंघाड़ तलाई, शास. माध्य. शाला खानशाहवली व हॉली स्पिरिट स्कूल वत्सला विहार  में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक कोविशील्ड का पहला और दूसरा टीका ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर लगाया जायेगा। इन केन्द्रों पर टीकाकरण कराने के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 26 जुलाई को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका एकदम सुरक्षित हैं और सभी पात्र नागरिकों को टीकाकरण कराना चाहिये। उन्होंने कहा कि नागरिक अपना टीकाकरण अवश्य करायें साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुॅंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारीरिक दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें ताकि हम इस बीमारी पर विजय पा सकें।

No comments:

Post a Comment