AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 November 2020

राष्ट्रीय नवजात षिशु सप्ताह का शुभारम्भ

 राष्ट्रीय नवजात षिशु सप्ताह का शुभारम्भ


खण्डवा 23 नवम्बर, 2020 -राष्ट्रीय नवजात षिषु सप्ताह 23 से 29 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द मून्दी में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ किया । जिला चिकित्सालय खंडवा के लेडी बटलर में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ के अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर    कृष्णा वास्केल द्वारा शिशुवती महिलाओं को नवजात की देखभाल करने के बारे में समझाया जिससे शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके । उन्होने गंभीर बीमारियों के लक्षण एवं उससे बचाव व कंगारू केयर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी । उन्होने कीा कि जन्म से 28 दिन के नवजात षिषुओं की देखाभाल अच्छे से करने से षिषु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है । जन्म के एक घण्टे के अन्दर षिषु को मॉं का दूध जरूर पिलाये और 6 माह तक केवल मां का ही दूध षिषु को पिलाएं । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अनिल तंतवार द्वारा नवजात को होने वाले गंभीर खतरों के बारे में एवं स्तनपान टीकाकरण साफ सफाई आदि विषयों पर जानकारी दी गई । इस अवसर पर जिला मीडिया अधिकारी वी.एस. मंडलोई एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment