AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 November 2020

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड तत्काल बना, शिवकुमार करा सकेगा मुफ्त इलाज

 खुशियों की दास्ताँ

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड तत्काल बना, शिवकुमार करा सकेगा मुफ्त इलाज

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - खण्डवा जिले के खालवा निवासी श्री शिवकुमार त्रिपाठी कई वर्षो से हाइड्रोसिफेलस नामक बीमारी से परेशान थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने से किसी अच्छे अस्पताल में चाह कर भी अपना इलाज नही करा पा रहे थे। गांव के कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि आयुष्मान भारत योजना में यदि उनकी पात्रता हो तो जाने माने बड़े अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में हो सकता है। शिवकुमार ने पता लगाया तो उसका नाम पात्रता सूची में था। बस फिर क्या था शिवकुमार खालवा के लोक सेवा केन्द्र पहुंचा और मात्र 30 रूपये का शुल्क जमा कर आवेदन कर दिया। आवेदन के कुछ देर बाद उसे मोबाइल पर सूचना मिली कि गोल्डन कार्ड तैयार हो गया है, तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा और वह तत्काल खालवा के लोक सेवा केन्द्र पहुंच गया तथा कार्ड प्राप्त कर लिया। शिवकुमार ने बताया कि अब वह शीघ्र ही अपनी पुरानी गंभीर बीमारी का इलाज करा सकेगा।

No comments:

Post a Comment