AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 November 2020

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

 जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 26 नवम्बर, 2020 - जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागृह में आयोजित की गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती आरती सिंह, सहायक संचालक आईसीपीएस श्रीमती मीना कांता इक्का, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. डी.एस.चौहान जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक सामाजिक न्याय, परियोजना अधिकारी, जीआरपी के पदाधिकारी, एसजेपी यू के पदाधिकारी, यूनिसेफ से श्री यशवंत श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट चाईल्ड लाइन के समन्वयक, रेल्वे चाइल्ड लाइन के समन्वयक, प्रशासक वन स्टाप सेंटर, शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के अधीक्षक शामिल हुए।

       बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं की समीक्षा कर किशोर न्याय अधिनियम के निर्धारित प्रावधान अनुसार संस्था संचालन के निर्देश दिए गए साथ ही बाल संप्रेक्षण गृह में निवासरत बालक हेतु कौशल उन्नयन कार्यक्रम तथा शैक्षणिक गतिविधियां कराए सभी बालकों की व्यैक्तिक देखरेख योजना बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होनें फॉस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत हितग्राहियों का प्रतिमाह फॉलो अप कराए जाने के निर्देश दिए गए । कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि बस स्टैंड व रेल्वे स्टेशन के आस पास कुछ माता पिता द्वारा बालकों से भिक्षावृत्ति करवाई जा रही है उसकीे रोकथाम के लिये रेल्वे चाईल्ड लाइन  कार्यवाही करे।  

No comments:

Post a Comment