AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 November 2020

विश्व शौचालय दिवस पर सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का लोकार्पण हुआ

 विश्व शौचालय दिवस पर सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का लोकार्पण हुआ


खण्डवा 20 नवम्बर, 2020 - खण्डवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व शौचालय दिवस का आयोजन गुरूवार को किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि  जिले में शासन स्तर से स्वीकृत 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में से 146 सामुदायिक स्वच्छता परिसर पूर्ण हो चुके है तथा शेष 54 को आगामी 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिया जायेगा। जो स्वच्छता परिसर पूर्ण हो चुके है उन्हें आम नागरिकों के उपयोग के लिए लोकार्पित कर दिया गया है। इन परिसरों के संचालन के लिए ग्राम पंचायतों में कार्यरत स्वसहायता समूहों व स्वयं सेवी संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी शपथ एवं कोरोना से बचाव की शपथ दिलाई गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में प्लास्टिक कचरे के निपटान हेतु 1 यूनिट की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के 28 ग्राम पंचायतों द्वारा प्रारम्भिक चरण में स्वयं के संसाधन से कचरा गाड़ी से कचरा संग्रहण का कार्य पंचायते कर रही है।  

No comments:

Post a Comment