AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 November 2020

स्थानीय निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 20 नवम्बर को दी जायेगी

 स्थानीय निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 20 नवम्बर को दी जायेगी 

खण्डवा 19 नवम्बर, 2020 - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना पर 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, प्रशिक्षण शाखा के नोडल अधिकारी और स्थानीय निर्वाचन के निर्वाचन अधीक्षक को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगर पालिका एवं जनपद स्तर के अन्य मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करेंगे।

No comments:

Post a Comment