AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 November 2020

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केन्द्र में दें आवेदन

 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केन्द्र में दें आवेदन

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए शासन ने नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों में बताया गया है कि आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम्‘‘ योजना में गोल्डन कार्ड धारक परिवार कोविड-19 सहित अन्य गंभीर रोगों का चिन्हित अस्पताल में एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री शैलेन्द्र सिंह जादम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर नागरिक घबराएं नहीं बल्कि निकटतम लोक सेवा केन्द्र पहुँचकर पात्रता की जाँच कराएं। कुल 30 रूपए की फीस जमाकर गोल्डन कार्ड बनवाएं जा सकते है। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पारिवारिक समग्र आई.डी, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ में अवश्य लेकर लोक सेवा केन्द्र जाना होगा। वर्ष 2011 की पात्रता सूची में नाम होने पर संबंधित व्यक्ति का आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड तैयार किया जायेगा। नागरिक अधिक जानकारी के लिए निकटतम लोक सेवा केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment