AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 June 2020

गांवों में जुकाम, खांसी, बुखार वाले मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें

गांवों में जुकाम, खांसी, बुखार वाले मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यो में गति लाने के दिए निर्देश

खण्डवा 27 जून, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियर्स की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गति लाकर उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करें तथा पूर्ण भवनों को संबंधित विभाग को हेण्ड ओवर करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण वाले मरीजों पर पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों की मदद से नजर रखी जाये। विशेषकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों की पंचायतों में अन्य जिलों से आने जाने वाले ग्रामीणों की भी मॉनिटरिंग की जाये, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह भी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि निर्माण कार्यो में रूचि न लेने वाले तथा राशि आहरण के बाद निर्माण कार्य समय पर पूर्ण न करने वाले पंचायत सचिवों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों द्वारा की जाने वाली अनियमितताओं की समय समय पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जांच करे तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रायवेट डॉक्टर्स को निर्देश दें कि जुकाम, खांसी, बुखार वाले मरीजों की जानकारी वे अपनी पंचायत में अवश्य दें, ताकि यह जानकारी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी तक पहुंच सके और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का समय पर उपचार हो सके।

No comments:

Post a Comment