AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 June 2020

मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम व पैथोलॉजी सेंटर्स निरीक्षण के लिए दल गठित

मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम व पैथोलॉजी सेंटर्स निरीक्षण के लिए दल गठित

खण्डवा 29 जून, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी मेडिकल स्टोर्स, नर्सिंग होम्स व पैथोलॉजी सेन्टर्स के निरीक्षण के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों के दल गठित किए गए है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि इन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने निर्धारित क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, नर्सिंग होम्स व पैथोलॉजी सेन्टर्स का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे कि वहां जुकाम, खांसी, बुखार की दवा खरीदने वाले उपभोक्ताओं की जानकारी मोबाइल नम्बर सहित निर्धारित प्रारूप में पंजी में दर्ज की जा रही है अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पिछले दिनों धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन मेडिकल स्टोर्स, नर्सिंग होम्स व पैथोलॉजी सेन्टर्स के संचालकों द्वारा किया जा रहा है कि नही ये अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिनके द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जायेगा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु ये अधिकारी जिला प्रशासन को जानकारी देंगे।
अपर कलेक्टर श्रीमती कुशरे ने बताया कि इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे प्रतिदिन की गई कार्यवाही की जानकारी अपरान्ह 4 बजे डिप्टी कलेक्टर डॉ. आरती सिंह व जिला पेंशन अधिकारी श्री आर.एस. गवली को दें। जारी आदेश अनुसार पुनासा विकासखण्ड के लिए सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील नागराज, पुनासा व पंधाना के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम गोल, हरसूद व किल्लौद क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स, नर्सिंग होम्स व पैथोलॉजी सेन्टर्स के निरीक्षण के लिए सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा, खालवा क्षेत्र के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री चन्द्रशेखर बारोड, हरसूद व खालवा क्षेत्र के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री के.एस. सोलंकी को तैनात किया गया है। इसके अलावा श्रीमती निशा सावनेर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को पंधाना क्षेत्र, श्री दानिश खान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को खण्डवा शहरी एवं विकासखण्ड की, श्री रोहित देवल सहायक आपूर्ति अधिकारी को छैगांवमाखन व खण्डवा शहर के मेडिकल स्टोर्स, नर्सिंग होम्स व पैथोलॉजी सेन्टर्स के निरीक्षण के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। औषधि निरीक्षक श्री मंजित जामले तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा को खण्डवा शहर के मेडिकल स्टोर्स, नर्सिंग होम्स व पैथोलॉजी सेन्टर्स के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment