AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 June 2020

आय बढ़कर दुगुनी हुई तो संपत के परिवार में आईं खुशहाली

सफलता की कहानी

आय बढ़कर दुगुनी हुई तो संपत के परिवार में आईं खुशहाली

खण्डवा 26 जून, 2020 - खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम गरणगांव निवासी श्री संपत मासरे पिता सखाराम भील ठेकेदार के यहां ईट बनाने के काम में मजदूरी करते थे। इस कार्य से उन्हें हर माह में 6 हजार से 8 हजार रूपये प्राप्त होते थे। इतनी कम आय उनके परिवार के भरण पोषण के लिए पर्याप्त नही थी। गांव के सचिव ने एक दिन संपत को अनुसूचित जनजाति वर्ग की मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की जानकारी दी। इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए उन्होंने कार्यालय जिला मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम में सम्पर्क किया। कार्यालय में उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में बैंक से व्यवसाय के लिए ऋण मिल सकता है।
श्री संपत मासरे ने अपने अनुभव के आधार ईट निर्माण कार्य व्यवसाय हेतु 50 हजार रूपये के ऋण के लिए नियमानुसार आवेदन एमपी ऑनलाइन से किया गया। कार्यालय द्वारा ऋण आवेदन पत्र को निर्धारित चयन प्रक्रिया पश्चात मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंगोट को प्रेषित किया गया। माह जनवरी 2020 में बैंक से 50 हजार रूपये का ऋण ईट निर्माण कार्य व्यवसाय का प्रकरण स्वीकृत हो गया। संपत को 15 हजार रूपये की सब्सिडी का लाभ भी मिला है। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत मिली मदद से श्री संपत मासरे ने गरणगांव में ईट निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया, जिससे उसे अब हर माह 15 से 20 हजार रूपये तक की आय होने लगी है। संपत बैंक की मासिक किश्त एक हजार रूपये हर माह नियमित रूप से जमा करता है। संपत की आय लगभग दुगुनी हो गई है, जिससे संपत और उसका परिवार बहुत खुश है। 

No comments:

Post a Comment