AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 June 2020

सैयदपुर खैगांव कन्टेन्मेंट क्षेत्र के लिए ‘‘कोरोना चेन ब्रेकर्स‘‘ नियुक्त किए

सैयदपुर खैगांव कन्टेन्मेंट क्षेत्र के लिए ‘‘कोरोना चेन ब्रेकर्स‘‘ नियुक्त किए 

सम-विषम तारीखों के लिए अलग अलग दल बनाए गए

खण्डवा 25 जून, 2020 - एसडीएम पंधाना श्री राहुल गुप्ता ने पंधाना क्षेत्र के कन्टेन्मेंट जोन सैयदपुर खैगांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न कर्मचारियों को कोरोना चेन ब्रेकर्स के रूप में तैनात करने के आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार ये कर्मचारी तीन शिफ्टों में कार्य करेंगे। पहली शिफ्ट प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे तक तथा तीसरी शिफ्ट रात्रि 12 से सुबह 8 बजे तक कार्य करेगी। सम विषम तारीखों के लिए अलग अलग दल बनाए गए है।  
जारी आदेश अनुसार सम दिनांकों में सैयदपुर खैगांव की गली नम्बर 1 व 2 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में पटवारी आरती मौर्य, शिक्षिका सोनम लाड़ व सेवकराम दलपत कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में पटवारी रामेश्वर अरझरे, शिक्षक गंगा प्रसाद राय व गणपत कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में पटवारी तपन सिसोदिया, शिक्षक शफिक कुर रहमान व चेतराम पुनिया कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 3 व 4 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में पटवारी संगीता सोनी, शिक्षिका अरूणा सोनवणे व नरेश बाबूलाल कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में पटवारी प्रदीप शुक्ला, शिक्षक शादाब खान व कड़वा कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में पटवारी शाहिद खान, शिक्षक अब्दुल सतार व बिहारी रामा कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 5 व 6 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में पटवारी रूचिता मोरिया, शिक्षिका अनीता इन्दोलिया व कोमल बाला कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में पटवारी देवेन्द्र उपाध्याय, शिक्षक कैलाश वर्मा व गेंदालाल कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में पटवारी गौतम अरझरे, शिक्षक अनोखीलाल मसानी व प्रकाश मोजीलाल कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 7 व 8 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में पटवारी आकृति मेहरा, शिक्षिका अल्पना चौहान व रामप्यारी चंपलाल कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में पटवारी नैन सिंह चौहान, शिक्षक रूखडु भास्करे व भैयालाल जनक कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में पटवारी राकेश चौधरी, शिक्षक दीपक कलम व मोतिराम कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 9 व 10 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में पटवारी शीतल मोरे, शिक्षिका उर्मिला रजावत व रूखमनी बाई कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में पटवारी चिंताराम पटेल, पंचायत समन्वयक अधिकारी बैराग सिंह सोलंकी व ध्याना परसराम कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में पटवारी प्रताप सिंह, पंचायत समन्वयक अधिकारी मिश्रीलाल पटेल व हरचंद पुनिया कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 11 व 12 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में पटवारी शिल्पा शुक्ला, शिक्षिका मनीषा बिल्लोरे व हुकुमचंद छगन कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में पटवारी सुशील खेरदे, पंचायत समन्वयक पूनमचंद हरियाले व सुखलाल नथ्थु कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में पटवारी सुमित कटारिया, पंचायत समन्वयक अधिकरी मकबूल खान व राकेश कोटवार को तैनात किया गया है।
जारी आदेश अनुसार विषम दिनांकों में सैयदपुर खैगांव की गली नम्बर 1 व 2 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में पटवारी रामप्रसाद महाजन, शिक्षिका पुष्पा कनाड़े व सेवकराम दलपत कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में सचिव प्रेम सिंग जंगल्या, एडीईओ प्रकाश भालसे व गणपत रूखडु कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में सचिव चम्पालाल राजोरे, एडीईओ जसवंत वर्मा व चेतराम पुनिया कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 3 व 4 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में सचिव सुरेश गोलकर, शिक्षिका बसंती व नरेश बाबूलाल कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में सचिव सोनु सिंह मण्डलोई, एडीईओ  आरएस शर्मा व कड़वा कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में सचिव प्रकाश पटेल, बीसी महेन्द्र सिंह धुवे व बिहारी रामा कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 5 व 6 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में सचिव कृष्णपाल चौहान, शिक्षिका अंजुम व कोमल बाला कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में सचिव सियाराम सोलंकी, एपीईओ नितिन महाजन व गेंदालाल कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में सचिव सुनील पिंजने, शिक्षक अनोखीलाल मसानी व प्रकाश मोजीलाल कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 7 व 8 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में सचिव जयपाल सिंह, स.उ.नि. कृषि उपज मण्डी अनीता बिसेन व रामप्यारी कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में सचिव मनोहरलाल खतवासे, स.उ.नि. कृषि उपज मण्डी राकेश पाल व भैयालाल जनक कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में सचिव गेंदालाल पटेल, स.उ.नि. कृषि उपज मण्डी कमल सिंह कौर व मोतिराम कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 9 व 10 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में सचिव दिलावर सिंह, स.उ.नि. कृषि उपज मण्डी निहालवाडी रूचि पांडे व रूखमनी बाई कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में जयपाल सिंह मौर्य, स.उ.नि. कृषि उपज मण्डी नारायण सिंह व ध्याना परसराम कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में सचिव संजय सिंह, स.उ.नि. कृषि उपज मण्डी अरविंद मण्डलोई व हरकचन्द पुनया कोटवार को तैनात किया गया है। गली नम्बर 11 व 12 में प्रातः 8 से अपरान्ह 4 बजे की शिफ्ट में सचिव किर्ति पटेल, स.उ.नि. कृषि उपज मण्डी लीना पंचोर व हुकुमचंद कोटवार को तैनात किया गया है। अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे की शिफ्ट में सचिव दिनेश पवार, स.उ.नि. कृषि उपज मण्डी सुनील वास्केल व सुखलाल नथ्थु कोटवार को तैनात किया गया है। रात्रि 12 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में सचिव हरीश खंडे, स.उ.नि. कृषि उपज मण्डी योगेश कुमार व राकेश मांगीलाल कोटवार को तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment