AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 June 2020

आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में क्या करें, क्या न करें

आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में क्या करें, क्या न करें

खण्डवा 27 जून, 2020 - किसान भाईयो से अपील की गई है कि बारिश के मौसम में बिजली गिरने की संभावना अधिक होती है अतः किसान भाई जब मौसम खराब हो, आसमान में बिजली कड़क रही हो इस दौरान किसी भी स्थिति में खुले स्थान पर न जाए, साथ ही घरो में एवं अन्य स्थानो पर बिजली के तारो, विद्युत उपकरणो से आवश्यक सावधानी बरतें ताकि किसी भी स्थिति में वे स्वयं व उनके पालतू पशु बिजली की चपेट में आने से बच सके।   
आकाशीय बिजली के संपर्क में ज्यादातर वे लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे, हरे पेड़ के नीचे होते है, पानी के करीब होते है या फिर बिजली, मोबाईल के टावर के नजदीक होते हैं। आकाशीय बिजली से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखे कि यदि आसमान में बिजली कड़क रही हो और आप अपने घर के बाहर हैं तो सर्वप्रथम सुरक्षित, मजबूत छत वाली जगह तक पहुँचने का प्रयास करे, यदि ऐसा संभव न हो तो तुरन्त पानी, बिजली के तारो, खंबो, हरे पेड़ो और मोबाइल टावर आदि से दूर हट जाए। यदि आप आसमान के नीचे हैं तो अपने हाथो को कानो पर रखे, जिससे बिजली की तेज गर्जन से कान के परदे न फटे। अपनी दोनो एडि़यो को जोड़कर जमीन पर उकडू बैठ जाए। अगर इस दौरान आप एक से ज्यादा लोग हैं तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर बिल्कुल न रहे, बल्कि एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे। छतरी या सरिया जैसी कोई चीज है तो अपने से दूर रखे, ऐसी चीजो पर बिजली गिरने की आशंका सबसे ज्यादा होती है। 

No comments:

Post a Comment