AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 June 2020

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से मनोहर का सपना साकार हुआ

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से मनोहर का सपना साकार हुआ

खण्डवा 27 जून, 2020 - खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोशनी निवासी मनोहर कोरकू मिस्त्री का काम करते थे। इन्हें इस कार्य से हर माह में 8 से 10 हजार रूपये प्राप्त होते थे, जो कि उनके परिवार के भरण पोषण के लिए कम थे। मनोहर को पंचायत सचिव से अनुसूचित जनजाति वर्ग की मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की जानकारी मिली। इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए मनोहर ने कार्यालय जिला मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम खण्डवा में सम्पर्क किया। कार्यालय द्वारा उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में बैंक से व्यवसाय के लिए ऋण प्राप्त हो सकता है। मनोहर ने अपने अनुभव के आधार सेन्ट्रिग कार्य संबंधी व्यवसाय के लिए 50 हजार के ऋण के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन से कर दिया। 
कुछ दिन में मनोहर का प्रकरण स्वीकृत हो गया और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा रोशनी से उन्हें माह फरवरी में 50 हजार रूपये का ऋण सेन्ट्रिग कार्य संबंधी व्यवसाय के लिए मिल गया। मनोहर को 15 हजार रूपये अनुदान सुविधा भी मिल गई। मनोहर ने रोशनी आवल्या खालवा में सेन्ट्रिग व मिस्त्री का कार्य प्रारंभ किया गया। जिससे बैंक की निर्धारित मासिक किश्त रूपये 500 जमा करने के बाद भी मनोहर को कम से कम 15 हजार रूपये की आय हर माह होने लगी है। बढ़ी हुई आय से मनोहर अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह कर पा रहा है, अब उसके परिवारजन बहुत खुश है। 

No comments:

Post a Comment