AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 June 2020

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मेडिकल कॉलेज प्रयोगशाला की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मेडिकल कॉलेज प्रयोगशाला की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

खण्डवा 25 जून, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि प्रतिदिन कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए जाने वाले सेम्पल्स की संख्या में वृद्धि की जायें। उन्होंने कहा कि हर दिन लगभग 200 सेम्पल लिए जायें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, वॉयरोलॉजी लेब प्रभारी डॉ. अमित रंगारी व जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा भी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कान्टेक्ट टेªसिंग सही ढंग से की जाये, ताकि उनके सम्पर्क में आएं व्यक्तियों की जानकारी मिल सके और उनके सेम्पल लिए जा सकें।

वॉयरोलॉजी लेब के स्टॉफ का उत्साहवर्धन किया

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मेडिकल कॉलेज में वॉयरोलॉजी लेब जाकर वहां के कर्मचारियों से चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान वॉयरोलॉजी लेब प्रभारी डॉ. रंगारी ने बताया कि गत एक माह से लगातार कोविड सेम्पल की जांच प्रयोगशाला में 3 शिफ्टों में हो रही है। सुबह 7 बजे से रात्रि 1 बजे तक प्रतिदिन लगभग 150-200 सेम्पल्स की जांच लेब में हो रही है। उन्होंने बताया कि लेब में खण्डवा के साथ साथ बुरहानपुर जिले के सेम्पल्स की जांच भी हो रही है। 

No comments:

Post a Comment