AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 June 2020

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संबंधी ऋण वितरण कार्यक्रम 3 जुलाई को सभी जिलों में

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संबंधी ऋण वितरण कार्यक्रम 3 जुलाई को सभी जिलों में

खण्डवा 29 जून, 2020 - प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास ने सभी नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पोर्टल में पंजीकृत पथ व्यवसायियों के प्रकरणों का परीक्षण 10 दिन में करें। उन्होंने कहा कि स्वीकृति की कार्यवाही भी शीघ्र करें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 3 जुलाई को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम एक साथ प्रदेश के सभी 378 नगरीय निकायों में आयोजित होगा। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि हितग्राहियों के बैंक के साथ होने वाले एग्रीमेंट में 50 रूपये के स्टाम्प पर ही किया जाए। योजना में हितग्राही को 10 हजार रूपये का लोन दिया जायेगा। इसके ब्याज का वहन शासन द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि बैंक अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि बैंकर्स से बात कर स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण की कार्यवाही जल्द करें। 

No comments:

Post a Comment