AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 June 2020

बिजली बिलों के भुगतान व सुधार हेतु विशेष शिविरों का आयोजन जारी

बिजली बिलों के भुगतान व सुधार हेतु विशेष शिविरों का आयोजन जारी

खण्डवा 25 जून, 2020 - कोरोना महामारी के बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को जारी देयकों विरूद्ध उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए खण्डवा शहर के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किये जा रहे है। शहरी क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बिजली उपभोक्ता निर्धारित स्थान पर अपने विद्युत देयक का भुगतान भी कर सकते है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता अपनी स्वयं की रीडिंग प्रस्तुत कर विद्युत देयक को पुनरक्षित भी करवा सकते है। उन्होंने बताया कि ये शिविर 26 जून को केवलराम पेट्रोल पम्प व सर्वोदय कॉलोनी में, 27 जून को शिवाजी चौक व मोहनलाल स्कूल में, 29 जून को शास्त्री नगर बगीचा व इंदिरा चौक पर तथा 30 जून को स्कॉलरडेन स्कूल व सिविल लाइन उपकेन्द्र पर आयोजित होंगे। 
शहरी क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि आगामी 1 जुलाई को शिक्षक नगर, गणेश गौशाला पर, 2 जुलाई को रानी दूध डेयरी नागचून रोड, मिट्टी परीक्षण जसवाडी रोड पर, 3 जुलाई को किशोर नगर, पंधाना रोड उपकेन्द्र पर, 6 जुलाई को बड़ाबम चौराहा व गणेश तलाई में, 7 जुलाई को पड़ावा एक्सेस बैंके के सामने, माता चौक पर ये शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा 8 जुलाई को सिंघाड़ तालई माता मंदिर, इंदिरा चौक पर, 9 जुलाई को केवलराम पेट्रोल पम्प, सिविल लाइन उपकेन्द्र पर, 10 जुलाई को स्कॉलरडेन स्कूल, गणेश गौशाला पर, 11 जुलाई को आनंद नगर ग्रेंड लॉज के पास, स्टेडियम के पास, 13 जुलाई को आर्य समाज स्कूल रमा कॉलोनी, पंधाना रोड उपकेन्द्र पर तथा 14 जुलाई को किशोर नगर व मिट्टी परीक्षण जसवाडी रोड पर ये शिविर आयोजित होंगे।

No comments:

Post a Comment