AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 June 2020

‘कोरोना योद्धा‘ संबंधी कविता लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

‘कोरोना योद्धा‘ संबंधी कविता लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

नेहा व अक्षय प्रथम, वैष्णवी व पूर्णिमा द्वितीय, सानिक व अशोक तृतीय स्थान पर रहे


खण्डवा 30 जून, 2020 - नगर पालिक निगम खंडवा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व जिला प्रशासन के सहयोग द्वारा खण्डवा के नागरिको के लिए “कोरोना योद्धा” विषय पर आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान व उनके निःस्वार्थ सेवाभावना का मर्मस्पर्शी वर्णन किया है। सभी कविताओं में से किसी 1 का चयन करना चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन कुछ कविताएँ ऐसी थी जो जजों के अन्तर्मन को छू गई। मेडिकल कॉलेज खण्डवा की डॉ. लीना परिहार ने बताया कि 18 वर्ष तक की आयु श्रेणी में 20 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया, जिनमें विजयी प्रतिभागियों में नेहा यादव प्रथम स्थान पर रही। जबकि वैष्णवी जाधम द्वितीय स्थान पर, सानिक गजभिये तृतीय स्थान व वीथिका चौरे चतुर्थ स्थान पर रही।
डॉ. लीना परिहार ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु की श्रेणी में 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया, जिनमे विजयी प्रतिभागियों में अक्षय गुप्ता प्रथम स्थान पर, पूर्णिमा जाधम द्वितीय स्थान पर, अशोक कुमार नेगी तृतीय स्थान पर व तारावती सैनी नीरज चतुर्थ स्थान पर रही। इन सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह स्थान हासिल किया है। पुरस्कार वितरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा विजेताओं से संपर्क किया जाएगा। डॉ. लीना परिहार ने बताया कि कविता लेखन प्रतियोगिता जिन निर्णायकों ने विजेताओं का चयन किया, उनमें श्रीमती राजश्री गोविंद, श्री गोविंद शर्मा, श्री सुफियान काजी, श्रीमती शबनम शाह शामिल है।








No comments:

Post a Comment