AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 June 2020

26 को रमा कॉलोनी, दूध तलाई व वृंदावन फीडर से विद्युत प्रदाय बाधित होगा

26 को रमा कॉलोनी, दूध तलाई व वृंदावन फीडर से विद्युत प्रदाय बाधित होगा

खण्डवा 24 जून, 2020 - खण्डवा शहर संभाग के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. ओल्ड सर्कल उपकेन्द्र का प्री-मानसून मेन्टेनेंस का आवश्यक कार्य होने के कारण 26 जून को उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। सहायक यंत्री उच्चदाब मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि 11 के.व्ह.ी दूध तलाई फीडर से प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उल्लेखनीय है कि दूध तलाई फीडर से जो क्षेत्र प्रभावित होंगे, उसमें नवकार नगर, तुलसी विहार, सुमेर नगर, रघुनाथपुरम, रमा कॉलोनी, ज्योति नगर, विद्युत नगर, सिंधी कॉलोनी, सिंघाड तलाई, बंगाली कॉलोनी, हिन्दुजा हॉस्पिटल, लाल चौकी , मालवीया कॉलोनी, गांधी नगर, राघव नगर एवं आसपास के क्षेत्र शामिल है। 
इसके अलावा 11 के.व्ही. रमा कॉलोनी फीडर से प्रातः 8 बजे से प्रातः 9 बजे तक तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उल्लेखनीय है कि रमा कॉलोनी फीडर से प्रभावित क्षेत्र कैलाश नगर, जोशी कॉलोनी, किर्ती नगर, आदर्श नगर, खानशाहवली दरगाह, छीपा कॉलोनी, गुलशन नगर, अंकुर नगर, इंदिरा नगर, संजय कॉलोनी, फ्रेण्डस कॉलोनी, बापू नगर, न्यू गायत्री कॉलोनी, राहत नगर एवं आसपास के क्षेत्र शामिल है। जबकि 11 के.व्ही. वृदावन फीडर से प्रातः 8 बजे से प्रातः 9 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस फीडर से जुड़े क्षेत्र पार्क व्यू, सलामत राय नगर, ज्योति नगर, सुभाष कॉलोनी, मालवीया कॉलोनी, माधव नगर, लाल चौकी, महालक्ष्मी मंदिर, केशव नगर, विद्या नगर, सेठी नगर, कावेरी कुंज, विजय नगर, अनाथ आश्रम, तारा नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गंगराडे धर्मशाला, तुलसी स्टेट, रानी बाग, दीनदयाल नगर, वृंदावन कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र शामिल है। 

No comments:

Post a Comment