AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 June 2020

गरीबों को सस्ती बिजली देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

गरीबों को सस्ती बिजली देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
प्रदेश के 95 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा कुल 623 करोड़ रूपये का लाभ

खण्डवा 23 जून, 2020 - गरीबों एवं निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। कोरोना संकट काल में गरीब उपभोक्ताओं की आर्थिक परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे रही है। प्रदेश के लगभग 95 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 623 करोड़ रूपये का लाभ दिया जा रहा है।
100 रू. का बिल आने पर 50 रू., व 400 रू. तक के बिल आने पर 100 रू. का भुगतान करना होगा
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार मार्च 2020 के ऐसे उपभोक्ता जो संबल योजना में शामिल हैं, जिनके बिल अप्रैल माह में 100 रूपये तक आये हैं, उन उपभोक्ताओं को आगामी 3 माहों में 100 रूपये तक बिल आने पर 50 रूपये ही बिल का भुगतान करना होगा। इस व्यवस्था के अंतर्गत लगभग 30 लाख 68 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे तथा लगभग 46 करोड़ रूपये की राशि का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकेगा। जबकि ऐसे उपभोक्ता जिन्हें माह अप्रैल में 100 रूपये का बिल आया था किन्तु माह मई, जून एवं जुलाई में 100 से 400 रूपये के मध्य बिल आया है तो मात्र 100 रूपये ही बिल का भुगतान करना होगा। इस तरह लगभग 56 लाख उपभोक्ताओं को लगभग 255 करोड़ रूपये की राहत उपलब्ध करायी जायेगी। ऐसे उपभोक्ता जिनका बिल अप्रैल माह में 100 से 400 रूपये के मध्य आया था तथा माह मई, जून एवं जुलाई में 400 रूपये से अधिक आता है तो, ऐसे उपभोक्ता को बिल की आधी राशि का भुगतान करना होगा। शेष राशि के भुगतान के संबंध में बिलों की जाँच करने के उपरांत आगामी निर्णय लिया जायेगा। इसमें भी लगभग 183 करोड़ रूपये का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।
शहर में 9277 लोगों को 50 रू. से कम के बिल व 10304 को 51 से 100 रू. के बीच के बिल दिए हैं
अधीक्षण यंत्री श्री एस.आर. सेमिल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना पीडि़त विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से माह जून 2020 में प्राप्त बिलों में नियमानुसार छूट दी गई है। यह छूट ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को दी गई है। उन्होंने बताया कि खण्डवा शहर के 9277 उपभोक्ताओं को 50 रूपये से कम राशि के बिल दिए गए है, जबकि कुल 10304 उपभोक्ताओं को 51 रूपये से 100 रूपये तक के बिल दिए गए  है तथा 8995 उपभोक्ताओं को 100 रूपये से 400 रूपये तक के बिल दिए गए है। श्री सेमिल ने बताया कि शासन की राहत योजना अनुसार जिन उपभोक्ताओं के मार्च 2020 के बिल जो कि माह अप्रैल 2020 में भुगतान करने थे तथा जिनके बिल 400 रूपये से कम के आए थे उनको भी बिल में 50 प्रतिशत की अन्य छूट देते हुए बिल की राशि आधी कर दी गई है। यह राशि उपभोक्ताओं को जारी बिल में समायोजित होकर आयी है।
कार्यपालन यंत्री शहरी क्षेत्र श्री नितिन चौहान ने बताया कि खण्डवा शहर के उपभोक्ता अपने बिल में मिली सब्सिडी को समायोजन गणना राशि एवं अन्य छूट के सामने देख सकते है। शहर के सभी 9508 गैर घरेलू उपभोक्ताओं को माह मई 2020 एवं जून 2020 में जारी बिलों के फिक्स चार्ज बिलों में कम कर दिये गये है। शहर के लगभग 7200 उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिला है क्योकि उनका माह अप्रैल 2020 में जारी बिल 400 रूपये से अधिक का था। इन उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने बिलों की पूरी राशि का भुगतान करें। सभी उपभोक्ताओं को विद्युत बिल भुगतान करने के लिए विद्युत विभाग के लाइनमेन एवं मीटर रीडरों को मोबाइल से बिल जमा कर रसीद प्रदान करने की व्यवस्था की गई है, जिससे उपभोक्ता आसानी से बिल का भुगतान कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment