AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 June 2020

प्रायवेट स्कूल्स के प्राचार्यो की बैठक में दिए निर्देश

प्रायवेट स्कूल्स के प्राचार्यो की बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 25 जून, 2020 - जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी ने जिले के सभी प्रायवेट स्कूल्स के प्राचार्यो की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के पालन में विद्यार्थियों से केवल शिक्षण शुल्क ही लिया जायें। बिल्डिंग शुल्क, फर्नीचर शुल्क, कम्प्यूटर शुल्क, स्पोर्ट शुल्क, गणवेश शुल्क आदि विद्यार्थियों से न लिए जायें। श्री रघुवंशी ने प्राचार्यो को बताया कि ऐसे पालक जो लॉकडाउन अवधि में बकाया शुल्क जमा नहीं कर पाए है, उन्हें 30 जून तक शुल्क देने की छूट दी जायें तथा अगले शिक्षा सत्र में कोई शुल्क वृद्धि न की जाये। बैठक में प्राचार्यो को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों से एक मुश्त शुल्क न लेकर कम से कम 4 किश्तों में शुल्क लिया जाये। शुल्क जमा नही कर पाने की स्थिति में किसी विद्यार्थी का शाला से नाम न काटा जायें। साथ ही श्री रघुवंशी ने यह निर्देश भी दिए कि स्कूल के कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन का भुगतान भी किया जाये, लॉकडाउन अवधि में स्कूल स्टॉफ का वेतन न काटा जाये। इस दौरान प्राचार्यो को बताया गया कि कक्षा 1 से 5 तक ऑनलाइन कक्षाओं पर राज्य शासन द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के ऑनलाइन केवल 2 पीरियड ही लिए जाये। 

No comments:

Post a Comment