AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 June 2020

प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन आज होगा

प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन आज होगा

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दें आवेदन, 9 जुलाई तक दावे आपत्ति लिए जायेंगे

खण्डवा 30 जून, 2020 - नगर निगम खण्डवा, नगर परिषद पंधाना, मूंदी, छनेरा, ओंकारेश्वर एवं जनपद पंचायत खण्डवा, पंधाना, पुनासा, छैगांवमाखन, हरसूद, बलड़ी, खालवा की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 1 जुलाई को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय तथा जनपद पंचायत कार्यालय एवं संबंधित ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे ने बताया कि नगर निगम खण्डवा के 50 वार्डो में प्रति वार्ड में एक प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किया गया है तथा नगर परिषद पंधाना, मूंदी, ओंकारेश्वर, छनेरा में भी प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किये गये है, जिनके द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम जोड़ने, विलोपित करने, संशोधित करने के फार्मो का प्रदाय किया जायेगा। जो भी इच्छुक व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना, विलोपित, संशोधित करवाना चाहता है, वह फार्म प्राप्त कर वांछित कार्यवाही करवा सकता है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने बताया कि जनपद पंचायत खण्डवा, पंधाना, छैगांवमाखन, हरसूद, बलड़ी, खालवा के प्रति ग्राम पंचायत में प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं, जिनके द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम जोड़ने, विलोपित करने, संशोधित करने के फार्मो को प्रदाय किया जावेगा। जो भी इच्छुक व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना, विलोपित, संशोधित करवाना चाहता है, वह फार्म प्राप्त कर वांछित कार्यवाही करवा सकता है। उन्होंने बताया कि दावे आपत्ति 1 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शासकीय अवकाश छोड़कर तथा अंतिम दिवस 9 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक दावे आपत्ति के आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment