AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 June 2020

पैथोलॉजी लेब्स, मेडिकल स्टोर्स व प्रायवेट क्लीनिक्स सील किए गए

पैथोलॉजी लेब्स, मेडिकल स्टोर्स व प्रायवेट क्लीनिक्स सील किए गए
कोविड संबंधी निर्देशों का पालन न करने पर जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

खण्डवा 29 जून, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने जिले के सभी प्रायवेट डॉक्टर्स व पैथोलॉजी लेब के संचालकों को निर्देश दिए है कि उनके यहां जुकाम, खांसी व बुखार के उपचार व जांच के लिए आने वाले मरीजों की जानकारी प्रतिदिन जिला प्रशासन को दें। साथ ही मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को भी आदेश दिए गए है कि उनके यहां जुकाम, खांसी, बुखार की बार बार दवा लेने वाले लोगों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में मोबाइल नम्बर सहित जिला प्रशासन को दें। एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय ने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर्स, प्रायवेट प्रेक्टिशनर्स, पैथोलॉजी लेब द्वारा जिला प्रशासन को जुकाम, खांसी बुखार संबंधी मरीजों की जानकारी नही दी जा रही थी तथा पूछताछ करने पर उनके संचालकों ने बताया कि उनके मेडिकल स्टोर्स व पैथोलॉजी लेब बंद है इसलिए जानकारी निरंक है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निरीक्षण दलों द्वारा जब मेडिकल स्टोर्स, प्रायवेट प्रेक्टिशनर्स, पैथोलॉजी लेब का निरीक्षण किया गया तो इनके प्रतिष्ठान खुले हुए पाए गए, जिस पर उनके प्रतिष्ठान सील कर दिए गए है तथा इसके लिए दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 
जिन मेडिकल स्टोर्स, प्रायवेट प्रेक्टिशनर्स, पैथोलॉजी लेब के संचालकों के प्रतिष्ठान सील किए गए है, उनमें लोकमान्य मेडिकल स्टोर, जिलानी मेडिकल स्टोर, जे.के. पैथोलॉजी, सांई नाथ मेडिकल स्टोर्स शामिल है। इसके अलावा छीपा कॉलोनी के डॉ. राजेश पटेल , मुंशी चौक के डॉ. जी.के. सातले, फकीर मोहल्ला के डॉ. राहुल पाटीदार शामिल है।

No comments:

Post a Comment