AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 June 2020

‘किल कोरोना अभियान‘ के तहत सर्वे दल घर घर जाकर फीवर स्क्रीनिंग करें

‘किल कोरोना अभियान‘ के तहत सर्वे दल घर घर जाकर फीवर स्क्रीनिंग करें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 29 जून, 2020 - जिले में आगामी 1 से 15 जुलाई तक ’’किल कोरोना अभियान’’ संचालित किया जायेगा। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जावेगा तथा फीवर स्क्रीनिंग की जायेगी। सर्वे दल में महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। इसके लिए दल गठित किए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस अभियान की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी यह निर्देश दिए कि अभियान के तहत गठित सर्वे दल अपने क्षेत्र के सभी घरों में जा जाकर सर्वे करें तथा थर्मल स्केनर व पल्स ऑक्सी मीटर से शरीर का तापमान व ऑक्सीजन सेचुरेशन का स्तर चेक करें। यदि सर्वे के दौरान जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षणों वाले कोई मरीज पाए जाये तो उन्हें चिन्हित कर शासकीय अस्पताल को भिजवायें। आवश्यकता अनुसार इन मरीजों के सेम्पल भी लिए जाये। 
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में विस्तृत सर्वे किया जायेगा, इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विकासखण्डों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाये तथा जिम्मेदार अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया जाये। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि होम क्वांरेटिन किए गए व्यक्तियों पर नजर रखी जाये कि वे घर से बाहर तो नही निकल रहे है। यदि निरीक्षण के दौरान होम क्वारेंटिंन व्यक्ति घर में न पाया जाये तो उसे संस्थागत क्वारेंटिन किया जाये। उन्होंने होम क्वारेंटिन वाले व्यक्तियों के घरों के बाहर क्वारेंटिन किए गए व्यक्ति से संबंधित जानकारी देने वाले पोस्टर लगवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित स्वास्थ्य व चिकित्सा महाविद्यालय के अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment