AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 June 2020

कॉलेज के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए, अगली कक्षा में मिलेगा प्रवेश

कॉलेज के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए, अगली कक्षा में मिलेगा प्रवेश
पिछले सत्र के प्राप्तांकों के आधार पर होगा मूल्यांकन, परीक्षा देने का भी रहेगा विकल्प

खण्डवा 23 जून, 2020 - कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। अब स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए उनके गत वर्ष, सेमेस्टर के अंकों, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा, सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के पूर्व वर्षों, सेमेस्टर्स में से सर्वाधिक अंक प्राप्त परीक्षा परिणाम को प्राप्तांक मानकर अंतिम वर्ष, सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा देकर और सुधार चाहते हैं, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा। वे आगामी घोषित तिथि पर ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे।
स्कूल खोलने के संबंध में 31 जुलाई को समीक्षा उपरांत निर्णय
प्रदेश में शालाओं को खोलने के संबंध में 31 जुलाई को समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। कक्षा 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाए हैं उनके लिए एक बार फिर परीक्षा आयोजित होगी। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने बताया कि अगले हफ्ते से बच्चों को किताबों का वितरण कराने की व्यवस्था की जा रही है।

No comments:

Post a Comment