AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 November 2019

कुपोषित बालिका अंकिता, पोषण पुनर्वास केन्द्र में हुई तन्दुरूस्त

खुशियों की दास्तां

कुपोषित बालिका अंकिता, पोषण पुनर्वास केन्द्र में हुई तन्दुरूस्त 

खण्डवा 27 नवम्बर, 2019 - जिले के छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम रेहमापुर निवासी सुधीर की बेटी अंकिता का वजन बहुत कम था वह कुछ नहीं खाती थी और कुपोषित व कमजोर होने के कारण अक्सर बीमार रहती थी। बेटी अंकिता की बीमारी से सुधीर और उसकी पत्नी सुभद्रा बहुत परेशान रहते थे। एक दिन अंकिता की मॉ सुभद्रा अपने गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छाया पटेल से मिली और अपनी बेटी की परेशानी बताई तो आशाकार्यकर्ता  ने गांव की ए.एन.एम. दीदी को बुलाकर अंकिता की जॉच कराई, जांच में अंकिता का वजन बहुत कम आया। जिस पर ए.एन.एम. ने सुधीर को सलाह दी कि वह अपनी बेटी अंकिता को छैगांवमाखन के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करा दे जहां बेहतर देखरेख और अतिरिक्त पोषण आहार देकर अंकिता को सुपोषित किया जा सके। 
         रेहमापुर ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छाया पटेल ने बताया कि कुछ दिन छैगांवमाखन के पोषण पुनर्वास केन्द्र मे भर्ती रखने के बाद ख्ंाड चिकित्सा अधिकारी, ने अंकिता की जॉच की और थोड़े दिन बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय खण्डवा रैफर कर दिया। जिला चिकित्सालय मे अंकिता को शिशु रोग विशेषज्ञ की देखरेख में पोषण पुनर्वास केन्द्र खंडवा मे भर्ती कर उसका उपचार किया गया। सुधीर ने बताया कि बेटी अंकिता की कमजोर हालत को देखकर उसे जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने 2 बोतल खून भी चढ़ाया गया। अब बच्ची पूर्णतः स्वस्थ्य है तथा लगभग 16 माह की अंकिता का वजन लगभग 8.50 किलो हो गया है। अब अंकिता सामान्य बच्चों की तरह सब कुछ खाने लगी है। बुधवार को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी जब ग्राम रेहमापुर आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के लिए गई तो वहां कार्यकर्ता ने कुपोषित अंकिता के सुपोषित होने की सफलता की कहानी उन्हें सुनाई। 

No comments:

Post a Comment