AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 November 2019

‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान‘ के तहत खाद,बीज विक्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान‘ के तहत खाद,बीज विक्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

खण्डवा  23 नवम्बर, 2019 - जिले में उर्वरक बीज एवं पौध संरक्षण औषधि गुण नियंत्रण के लिए रबी मौसम 2019-20 अंतर्गत 30 नवम्बर तक ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर 1 एवं जिले के विकासखण्डों में 7 दलों का गठन किया गया है। जिला स्तर की निरीक्षण टीम में एक सहायक संचालक कृषि दल प्रभारी, दो कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक के रूप में विकासखण्ड के उर्वरक, बीज, कीटनाशी निरीक्षक तथा सदस्य के रूप में तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक को लिया गया है। इस विशेष अभिान के अंतर्गत जिले के उर्वरक, बीज पौध संरक्षण औषधि के सहकारी निजी विके्रताओं के फर्म का सघन निरीक्षण एवं नमूने संकलित करने की कार्यवाही जारी है। 
उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले से बीज के 115 नमूने उर्वरक के 73 एवं पौध संरक्षण के 25 नमूने लिए जा चुके है। विशेष अभियान के तहत जिले में 21 नवम्बर तक 267 विके्रताओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें उर्वरक के 95, बीज के 132 एवं पौध संरक्षण औषधि के 40 है। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने से 2 निजी उर्वरक विक्रेताओं का पंजीयन निलंबित किया गया है तथा 4 उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए है। कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे अधिकृत आदान विके्रताओं से गुणवत्तायुक्त कृषि आदान उचित मूल्य से खरीदें और पक्का बिल आवश्यक रूप से प्राप्त करे। यदि कोई विक्रेता एम आर पी से अधिक मूल्य पर आदान देता है अथवा स्टाॅक होने के बाद भी आदान उपलब्ध नही कराता है तो किसान भाई विकासखण्ड के उर्वरक, बीज, कीटनाशक निरीक्षक को शिकायत दर्ज करा सकते है। आदान विक्रेता के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित आदान के अनुसार उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा उर्वरक संचलन नियंत्रण आदेश 1973, कीटनाशक अधिनियम 1968, बीज अधिनियम 1996 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment