AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 November 2019

अति कम वजन के बच्चों के लिए खुलेंगे 3052 ‘‘आँगन‘‘ डे-केयर सेन्टर

अति कम वजन के बच्चों के लिए खुलेंगे 3052 ‘‘आँगन‘‘ डे-केयर सेन्टर 

खण्डवा 28 नवम्बर, 2019 - प्रदेश में कुपोषण के शिकार अति कम वजन के बच्चों की सेहत में सुधार लाने के लिए महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 3052 डे-केयर सेन्टर ‘‘आँगन‘‘ खोले जाएंगे। आँगन केन्द्रों मे समुदाय स्तर पर ऐसे बच्चों की देखभाल और पोषण प्रबंधन किया जाएगा। इस व्यवस्था पर लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी।
       डे-केयर सेन्टर ‘‘आँगन‘‘ प्रदेश के उन आँगनवाड़ी केन्द्रों में शुरू किया जाएगा, जिसमें अति कम वजन के कुल 5 अथवा उससे अधिक बच्चे है। आँगनवाड़ी केन्द्र पर नियमित रूप से 3 माह तक शिविर लगाए जाएंगे। तीन माह के दौरान प्रत्येक 15 दिन में बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति का फॉलोअप किया जाएगा। यह गतिविधि लक्षित गांव में तीन माह तक सघन रूप से और तीन माह तक पाक्षिक फॉलोअप के रूप में जारी रहेगी। प्रत्येक ग्राम में ‘‘आँगन‘‘ केन्द्र में सहयोग के लिए पोषण सेविका का चिन्हांकन किया जाएगा। अति कम वजन के बच्चों को प्रतिदिन नाश्ता, भोजन, थर्ड मील और शाम का अतिरिक्त नाश्ता भी दिया जाएगा। ‘‘आँगन‘‘ केन्द्रों का आवश्यकता अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में भी विस्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment