AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 November 2019

मिलावटखोरी के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्कूल-कॉलेजों में होगी प्रतियोगिताएं

मिलावटखोरी के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्कूल-कॉलेजों में होगी प्रतियोगिताएं
मिलावटखोरों के खिलाफ ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ अभियान जारी रहेगा

खण्डवा 28 नवम्बर, 2019 - लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ अभियान में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखें। उन्होंने कहा कि अभियान को जन-आंदोलन का रूप दें। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि स्वस्थ प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिये विगत 19 जुलाई से ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के जरिए जन-सामान्य को जागरूक करने के लिये सोशल मीडिया के साथ अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग भी किया जाए। श्री सिलावट ने कहा कि युवा पीढ़ी को इस मामले में जागरूक बनाने के लिये कॉलेजों और स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएं।

No comments:

Post a Comment