AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 November 2019

छापामार कार्यवाही में लगभग 64 हजार रू. की अवैध मदिरा जप्त

छापामार कार्यवाही में लगभग 64 हजार रू. की अवैध मदिरा जप्त 


खण्डवा 29 नवम्बर, 2019 - जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय सिंह सोलंकी ने बताया कि कलेक्टर जिला खण्डवा श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देश पर 27 , 28 एवं 29 नवम्बर को ग्राम पिपलोद, रामपुरी, कुमठा, भीलखेड़ी, बड़ोदा अहिर, जमना, कालंका, नानाखेड़ी, घाटाखेड़ी, बिजोरा भील, दोंड़वाड़ा, भकराड़ा एवं ग्राम सुरगांव बंजारी़ में अवैध मदिरा के संग्रहण व विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस छापामार कार्यवाही के दौरान कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए तथा 14 आरोपी गिरफ्तार किए गए। श्री सोलंकी ने बताया कि छापामार कार्यवाही में 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, लहान 885 कि.ग्रा., विदेशी मदिरा 72 पॉंव एवं 14 बोतल केनबियर जप्त की गई। उन्होंने बताया कि जप्त मदिरा एवं लहान की अनुमानित लागत लगभग 64910 रूपये है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एस. तोमर, श्री आर.पी. अहिरवार, उप निरीक्षक श्री शेरसिंह मोरे सहित अधीनस्थ स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध मदिरा के भण्डारण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment