AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 November 2019

‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘ की मदद से दुकान खोली, तो परिवार हुआ खुशहाल

 खुशियों की दास्तां

‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘ की मदद से दुकान खोली, तो परिवार हुआ खुशहाल

खण्डवा 29 नवम्बर, 2019 - जिले के ग्राम खेड़ी निवासी अनूप चौहान घर में ही छोटी सी दुकान चलाकर जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। दुकान घरेलू और छोटे स्तर की थी इसलिए आय भी कम ही थी, ऐसे में परिवार का पालन और आवश्यकताओं की पूर्ति मुश्किल से ही हो रही थी। इस सबसे परेशान अनूप ने कई बार सोचा कि बड़ी दुकान मेन बाजार में खोल ले तो आय भी बढ़ेगी और परिवार की जरूरतें भी पूरी होने लगेगी। लेकिन समस्या पूंजी की थी, क्योंकि बड़ी दुकान खोलने में लगभग 4-5 लाख रू. का खर्चा था, जो अनूप के लिए असंभव जैसा था। एक दिन उसे पता चला कि उद्योग विभाग खुद की दुकान खोलने के लिए मदद देता है। अतः अनूप ने उद्योग विभाग जाकर पूछताछ की और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दुकान खोलने के लिए ऋण लेने हेतु आवेदन कर दिया। 
उद्योग विभाग ने अनूप को किराना दुकान खोलने के लिए 4.70 लाख रू. का ऋण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृत कर दिया। कुछ ही दिनों में बैंक ऑफ इंडिया खेड़ी शाखा से 4.70 लाख रूपये ऋण के रूप में उसे मिल भी गए, जिससे उसने बस स्टेण्ड खेड़ी के पास किराना सामान की बड़ी दुकान शुरू कर दी। अब उसकी दुकान पर जरूरत का सभी सामान मिल जाता है। अनूप बताता है कि दुकान से वह लगभग 20 हजार रूपये हर महीने आसानी से कमा लेता है, जिससे अपने दो बच्चों का छोटा से परिवार का पालन पोषण वह बहुत अच्छी तरह से कर पा रहा है। अनूप कहता है कि यदि उद्योग विभाग से समय पर मदद न मिलती तो वह बहुत परेशान रहता। उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने उसकी राह आसान कर दी है। अनूप व उसका परिवार बहुत खुश है।

No comments:

Post a Comment