AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 November 2019

गर्भनिरोधक साधन अपनाने के मामले में इन्दौर संभाग में खालवा ब्लॉक प्रथम रहा

गर्भनिरोधक साधन अपनाने के मामले में इन्दौर संभाग में खालवा ब्लॉक प्रथम रहा

खण्डवा 26 नवम्बर, 2019 - इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की विकासखण्डवार विस्तार से समीक्षा की गई, जिसमें महिलाओं में गर्भनिरोधक साधन पीपीआईयूसीडी लगाने के मामले में खण्डवा जिले का खालवा विकासखण्ड संभाग में प्रथम स्थान पर पाया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि खालवा ब्लॉक में कुल प्रसव के 40 प्रतिषत मामलों में पीपीआईयूसीडी लगाई गई है। इसके लिए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. जेएस अवास्या ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया को प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पीपीआईयूसीडी बच्चों में अंतराल रखने का बहुत ही सरल व अस्थायी साधन है जो आवष्यकतानुसार कभी भी निकाली व लगाई जा सकती है इसेे लगाने से महिला को कोई परेषानी नहीं होती है।

No comments:

Post a Comment