AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 November 2019

निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी

निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी

खण्डवा 29 नवम्बर, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके तहत अब एक जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के दृष्टिगत कार्यक्रम की तिथियों में परिवर्तन हुआ है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों में इलेक्टर्स वेरीफिकेशन प्रोग्राम एवं पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियां और मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण का कार्य 30 नवम्बर तक किया जाएगा। एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसम्बर को किया जाकर 16 दिसम्बर 19 से 15 जनवरी 20 तक दावे-आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 27 जनवरी 2020 के पहले होगा। इसी तरह 4 फरवरी 2020 को पूरक सूची और 7 फरवरी 2020 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment