AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 November 2019

सुपारी कटिंग का व्यवसाय प्रारंभ कर उषा बनी आत्मनिर्भर

खुशियों की दास्तां

सुपारी कटिंग का व्यवसाय प्रारंभ कर उषा बनी आत्मनिर्भर 

खण्डवा  23 नवम्बर, 2019 - खण्डवा की सिंधी काॅलोनी निवासी उषा कृपलानी को हमेशा से ही कुछ नया करने की ललक थी। अपनी घर गृहस्थी के काम के अलावा बचे समय का उपयोग कर वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कुछ नया करने की सोच रही थी, तभी एक दिन अचानक उन्हें सुपारी कटिंग मशीन के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इसी को अपना व्यवसाय बनाकर आत्मनिर्भर होने की ठान ली। इसके लिए जानकारी एकत्र की तो मालूम चला कि लगभग 9-10 लाख रूपये का खर्चो इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए करना होगा। अब लेकिन इतनी बड़ी राशि थी नही सो उषा ने उद्योग विभाग जाकर स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी ली। 
जिला उद्योग केन्द्र में श्रीमती कृपलानी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में वहां बताया गया कि जिस पर उन्होंने आवेदन कर दिया और कुछ दिनों में उनका ऋण प्रकरण स्वीकृत हो गया, उसके आधार पर उषा कृपलानी को इलाहबाद बैंक द्वारा सुपारी कटिंग व्यवसाय के लिए 9 लाख रू. का ऋण दे दिया गया। श्रीमती कृपलानी ने बताया कि आज वे न केवल खण्डवा बल्कि निमाड़ के चारों जिलों के अलावा हरदा, होशंगाबाद व महाराष्ट्र की सीमावर्ती जिलों में भी सुपारी कटिंग कर उसके पैकेट तैयार करने का व्यवसाय कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका व्यवसाय अब अच्छी तरह चल निकला है, जिससे हर माह 40-50 हजार रूपये की आय हो जाती है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से बहुत अच्छी हो गई है।

No comments:

Post a Comment