AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 November 2019

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सोलंकी ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सोलंकी ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
बच्चों की कम उपस्थिति पर कार्यकर्ता, सहायिका व सुपरवाइजर को नोटिस जारी 

खण्डवा 22 नवम्बर, 2019 - डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती हेमलता सालंकी ने शुक्रवार को जिले के आधा दर्जन आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान शहर में स्थित उन्होंने परदेशीपुरा आंगनवाड़ी केन्द्र, ब्राम्हणपुरी आंगनवाड़ी केन्द्र, चिडि़या मैदान आंगनवाड़ी केन्द्र, सोनू किराना के पास स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र, सिहाड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र देखें। निरीक्षण के दौरान शहर के परदेशीपुरा आंगनवाड़ी केन्द्र, ब्राम्हणपुरी आंगनवाड़ी केन्द्र, चिडि़या मैदान आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई तथा आंगनवाड़ी सहायिका भी अनुपस्थित पाई गई, जिस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा ग्राम सिहाड़ा स्थित दो आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी श्रीमती सोलंकी ने देखा, जहां बच्चों की उपस्थिति बहुत ही कम पाई गई तथा उपस्थित बच्चों से बातचीत करने पर पाया गया कि कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को शिक्षित नही किया जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र की सेक्टर सुपरवाइजर के साथ साथ संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिए गए है, उनका जवाब प्राप्त होने के बाद उनके विरूद्ध आगामी कार्यवाही पूरी की जायेगी।

No comments:

Post a Comment