AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 November 2019

अब उपार्जन केन्द्रों पर भी किसानों को मिलेगी भोजन व चाय-नाश्ते की सुविधा

अब उपार्जन केन्द्रों पर भी किसानों को मिलेगी भोजन व चाय-नाश्ते की सुविधा
उपार्जन केन्द्र पर शुरू की जायेंगी ‘‘मुख्यमंत्री केन्टीन‘‘ 

खण्डवा 28 नवम्बर, 2019 - प्रदेश में कृषि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये ‘‘मुख्यमंत्री केन्टीन‘‘ बनाई जाएंगी। इस केन्टीन में किसानों के बैठने के लिये आरामदायक व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उत्तम गुणवत्ता के भोजन तथा चाय-पानी की व्यवस्था भी रहेगी। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में भोपाल के मंत्रालय में कृषि आदान संबंधी मंत्रि-मण्डल उप समिति की बैठक में यह जानकारी दी गयी। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री केन्टीन व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि उत्पादों की गुणवत्ता, सर्वेयर की नियुक्ति, कम खरीदी पर व्ययों की प्रतिपूर्ति, परिवहन में विलंब होने पर सूखत के लिये सोसायटी को प्रतिपूर्ति प्रावधान, अमानक स्कंध का निराकरण, उपार्जन की आर्थिकी आदि विषयों पर चर्चा की गई।

No comments:

Post a Comment