AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 November 2019

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

खण्डवा  23 नवम्बर, 2019 - जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में शनिवार को सेंट पाॅल संस्थान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव श्री बी.एल. प्रजापति द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकों के सर्वोच्च विकास के लिए कानून आवश्यक है तथा ऐसा कोई कानून जो कि संविधान की मूल भावना के विपरीत होता है तो उस कानून को रद्द करने व उसमें सुधार करने का अधिकार माननीय उच्चतम न्यायालय को प्राप्त है। साथ ही उनके द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को संविधान के अनुच्छेद 39-ए के बारे में बताते हुए कहा कि यह अनुच्छेद महिला एवं बच्चों के विकास व उनके हितों को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट््रीय  विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसील विधिक सेवा समिति के कार्य व उदद्देय आदि के बारे में बताया तथा छात्र छात्राओं को लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में बताते हुए गुड टच व वेड टच के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट््रेट श्री कपिल वर्मा ने कहा कि किसी भी देश का तब तक सर्वोत्तम विकास नही हो सकता जब तक कि उस देश के बालक बालिकाओं का सर्वोत्तम विकास नही होता है। साथ ही उनके द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को समझाया गया कि हमे अपने अधिकार का प्रयोग उस स्तर तक ही करना चाहिए जिससे कि दूसरे के अधिकारों का उल्लंघन न हो। उन्होंने इस अवसर पर किशोर न्याय अधिनियम, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098  एवं मोटर व्हीकल एक्ट आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें सामान्य जानकारी व लीगल जानकारी के बारे में बताया एवं कहा कि लड़कियों के लिए विवाह की आयु 18 साल व लड़कों के लिए विवाह की आयु 21 साल निर्धारित है, इससे कम उम्र में विवाह करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस अवसर श्री रिटेनर अधिवक्ता श्री चेतन गौहर द्वारा सायबर अपराध आदि के बारे में बताते हुए  वाटसप एव फेसबुक आदि का किस प्रकार उपयोग करना चाहिए आदि के बारे में बताया गया । कार्यक्रम संचालन पिल्ले मेडम ने किय एवं आभार प्राचार्य सेंट पाॅल स्कूल श्री पिनेन्द्र गुप्ता  द्वारा व्यक्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment