AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 November 2019

सरकारी मदद से ऑटो पार्ट्स की दुकान खोल राहुल बना आत्मनिर्भर

खुशियों की दास्तां

सरकारी मदद से ऑटो पार्ट्स की दुकान खोल राहुल बना आत्मनिर्भर 

खण्डवा 28 नवम्बर, 2019 - खण्डवा के लाल चौकी क्षेत्र के निवासी राहुल गुप्ता ने पढ़ाई पूरी कर पहले सरकारी नौकरी की कोशिश की, लेकिन सफलता हासिल नही हुई। कुछ एक प्रायवेट कम्पनी में नौकरी करने से ही संतुष्टि नही हुई है, क्योंकि समय अधिक लगता था और आय कम होती थी। इसलिए राहुल ने खुद का व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होने से दुकान खोलने लायक पूंजी नही थी, सो दोस्तों से पूछताछ कर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में ऋण प्रकरण स्वीकृत हो गया और   नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक से 2.50 लाख रूपये का ऋण मिल गया। 
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से मिली पूंजी से राहुल ने ऑटो पार्ट्स व गाडि़यों के डेकोरेशन व एसेसरिज संबंधी दुकान खोल ली। राहुल लगभग 1 वर्ष से अपनी दुकान अच्छी तरह संचालित कर रहा है और हर माह 25-30 हजार रू. की आय उसे आसानी से हो जाती है, जिससे उसकी रोजी रोटी संबंधी सारी चिंताएं दूर हो गई है और वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश है। 

No comments:

Post a Comment