AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 November 2019

कृषि विभाग में भी जारी है “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान

कृषि विभाग में भी जारी है “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान
किसानों को मिलने लगा है मिलावट रहित खाद, बीज व कीटनाशक

खण्डवा 22 नवम्बर, 2019 - कृषकों को मानक स्तर का खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 नवम्बर से गुणवत्ता नियंत्रण “शुद्ध के लिए युद्ध” हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिला, अनुविभाग एवं विकासखंड स्तर पर टीम का गठन कर खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत 30 नवम्बर तक लगातार सघन निरीक्षण किए जाएंगे एवं किसी भी प्रकार की अनियमित्ता पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 
इस “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत प्रदेश में जारी खाद-बीज-कीटनाशी सघन जांच अभियान में 268 उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 94 नमूने लिये गये अनियमितता के 8 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। करीब 104 पौध संरक्षण दवा विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 48 नमूने लिये गये तथा 8 प्रकरणों में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गई। जाँच दलों ने बुधवार 20 नवम्बर को 372 खाद और दवा संरक्षण विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण किया और जांच दलों द्वारा 20 नवम्बर तक 10 उर्वरक निर्माण इकाईयों का निरीक्षण कर 11 नमूने लिये गए। एक प्रकरण में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की गई। साथ ही 1492 बीज विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 1351 बीज के नमूने संकलित लिये गये और 67 प्रकरणों में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment