AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 November 2019

स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 30 नवम्बर, 2019 - कन्या महाविद्यालय और सेंट पायस स्कूल खंडवा में शनिवार को निरोगी काया अभियान के तहत् तम्बाकू नोडल अधिकारी डॉ. जीएस छाबड़ा द्वारा विद्यार्थियों को तम्बाकू एंव तम्बाकू से बने पदार्थ के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि तम्बाकू निकोटिन खाने से व्यक्ति को नशे का आदि बना देता है । तम्बाकू सेवन से शरीर के हर अंग को कैसर से खतरा होता है तथा पुरूषों में नपुंसकता व शुक्राणुओं की कमी होती है । डॉ. छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू खाने व सिगरेट पीने की आदत छोडने के लिए टोल फ्री नं. 1800112356 प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे तक सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय, अर्ध्दषासकीय कार्यालयो, शालाओ, अस्पतालो, मनोरंजन केन्द्र, सभागृह, न्यायालय परिसर, पुस्तकालय, लोक परिवहन रेल्वे स्टेशन रेस्टोरेंट, प्रतिक्षालय व अन्य कार्य स्थल मे धूम्रपान करना एवं सेवन करना प्रतिबंधित है तथा ऐसे स्थानों पर ध्रूमपान करते पाये जाने पर रू. 200 का जुर्माना हो किया जाता है। तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों पर केन्द्रित चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन भी स्कूलों में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय साथ ही प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  

No comments:

Post a Comment