AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 November 2019

शाला सिद्धि प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा

शाला सिद्धि प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा

खण्डवा 29 नवम्बर, 2019 - राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा “शाला सिद्धि- हमारी शाला ऐसी हो“ कार्यक्रम के क्रियान्वयन विषयक व्यापक निर्देश जारी किए गए है। जारी निर्देशानुसार सभी कार्यवाहियां पूर्ण कर ली गई है। अब शाला सिद्धि कार्यक्रम प्रभावी और परिणाम मूलक बनाने की दृष्टि से संभाग एवं जिले स्तर पर शाला सिद्धि प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया जे.पी. ने समस्त संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर प्रकोष्ठ का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केंद्र में कार्यरत सहायक संचालक, सहायक परियोजना समन्वय को नियुक्त किया जाएगा और और 3-4 ऐसे सदस्यों को शामिल किया जाएगा, जो शाला सिद्धि कार्यक्रम की सघन मॉनीटरिंग कर प्रगति के प्रति उत्तरदायी रहें। इस प्रकोष्ठ में डाईट के एक प्रतिनिधि को अवश्य शामिल किया जाए। 

No comments:

Post a Comment