AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 18 May 2019

आयोग द्वारा निर्धारित 12 दस्तावेजों के आधार पर ही मतदाता कर सकेंगे मतदान

आयोग द्वारा निर्धारित 12 दस्तावेजों के आधार पर ही मतदाता कर सकेंगे मतदान
पहचान के लिए फोटो युक्त वोटर स्लिप मान्य नही होगी

खण्डवा 18 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए 19 मई को जिले के पंधाना, मांधाता व खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मतदान सम्पन्न होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार अब मतदाताओं को दी जाने वाली फोटो युक्त वोटर स्लिप को जानकारी व मार्गदर्शन के लिए तो उपयोग किया जा सकता है, लेकिन उसे पहचान के प्रमाण पत्र के रूप में उपयोग नही किया जा सकेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदाता की पहचान के लिए जो 12 दस्तावेज मान्य किए गए है, उनमें फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र के साथ साथ पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस, शासकीय सेवकों के परिचय पत्र, बैंक व पोस्ट ऑफिस की पासबुक, पेन कार्ड, मनरेगा का जॉबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा का स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसद विधायकों को जारी शासकीय फोटोयुक्त परिचय पत्र व स्मार्ट कार्ड को भी शामिल किया गया है। 

No comments:

Post a Comment