AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 19 May 2019

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण


खण्डवा 19 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए खण्डवा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों मांधाता, खण्डवा व पंधाना के मतदान केन्द्रों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। गर्मी के मौसम के कारण सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारे लगना प्रारंभ हो गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र के साथ मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डूल्हार स्थित मतदान केन्द्र जाकर मतदान केन्द्र की व्यवस्था देखीं तथा पीठासीन अधिकारी को मतदान की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंधाना तहसील कार्यालय स्थित कम्यूनिकेशन कक्ष में कार्यरत कर्मचारियों से पंधाना क्षेत्र के मतदान केन्द्रों से मतदान की जानकारी लेकर गूगल शीट पर त्वरित गति से अपडेट करने के लिए कहा। इससे पूर्व कलेक्टर श्री गढ़पाले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने डाइट स्थित जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन कक्ष से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल व मतदान प्रारंभ होने की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने इसके अलावा मांधाता विधानसभा क्षेत्र के शासकीय बालक उ.मा.वि. मूंदी स्थित मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने खानशाहवली स्थित 4 मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण कर वहां मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुनासा तहसील कार्यालय से कम्यूनिकेशन कक्ष में जाकर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों से प्राप्त सूचनाओं के आदान प्रदान की जानकारी ली तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि एक-एक मतदान केन्द्र से चर्चा कर मतदान की अद्यतन जानकारी लंे और वरिष्ठों को भी अवगत करायें। 

No comments:

Post a Comment