AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 May 2019

लोकसभा निर्वाचन के लिए अभ्यर्थी करेंगे अपने मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति

लोकसभा निर्वाचन के लिए अभ्यर्थी करेंगे अपने मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति 

खण्डवा 21 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में 23 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि मतगणना हेतु प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई जायेगी। इसके अतिरिक्त डाक मतपत्रों की गणना के लिए 2-2 टेबल लगाई जायेगी। उन्होंने खण्डवा संसदीय क्षेत्र के सभी अभ्यार्थियों से कहा है कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वे अपने 16-16 मतगणना अभिकर्ता नियुक्त कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाये। साथ ही हरसूद विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की गणना चूंकि बैतूल जिला मुख्यालय पर होगी, इसलिए बैतूल संसदीय क्षेत्र के हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए खण्डवा में होने वाली मतगणना के लिए अभ्यार्थियों को 14 मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करना है। आयोग के प्रावधानों के अनुसार वो व्यक्ति मतगणना अभिकर्ता नही बन सकेंगे जो कि मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, नगरीय निकाय के अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, सहकारी बैंक के अध्यक्ष तथा निगम मण्डलों के अध्यक्ष पद पर कार्यरत है। 

No comments:

Post a Comment