AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 26 May 2019

स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों का स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित करें

स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों का स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित करें

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने शिक्षा विभाग की समीक्षा में दिए निर्देश

खण्डवा 25 मई, 2019 - सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक व जन शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास करें। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऐसा हो कि निजी विद्यालयों से विद्यार्थी सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित हों। यह निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक, प्राचार्यों व जनशिक्षकों को निर्देश दिये कि स्कूल जाने योग्य हर बच्चे का स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल में प्रवेश से वंचित न रह जाए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी, जिला परियोजना समन्वयक श्री नीलेश रघुवंशी, प्राचार्य डाईट श्री संजीव भालेराव सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने डीपीसी श्री रघुवंशी को निर्देश दिए कि साक्षर भारत अभियान की कक्षाओं में नियमित अध्यापन हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के युवा मण्डल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अच्छे स्वसहायता समूह तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता भी साक्षर भारत अभियान के तहत अपने गांव में निरक्षरों को पढ़ाने का कार्य नियमित रुप से करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश प्राप्त बच्चों का भौतिक सत्यापन जरुर कराया जाये तथा यह देखा जाये कि कहीं निजी स्कूलों ने फीस प्रतिपूर्ति के लिए बच्चों के फर्जी एडमिशन तो प्रदर्शित नही किए हैं।  बैठक में बताया गया कि गत माह स्कूलों की जो ग्रेडिंग की गयी है उसमें ए ग्रेड वाले स्कूलों में मोरटक्का माफी, छनेरा, दगडखेडी, सहेजला, पांजरिया, व मोहनपुर के हाई स्कूल व  नर्मदा नगर, रुस्तमपुर, कन्या स्कूल हरसूद, सूरजकुंड स्कूल, पिपलोदखास, सींगोट , व ओंकारेश्वर के हायर सेकेण्डरी, स्कूल तथा माडल स्कूल गुडी शामिल हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खराब ग्रेडिंग वाले स्कूलों के प्राचार्यों कोे अगले माह की ग्रेडिंग में सुधार लानें की चेतावनी दी।

No comments:

Post a Comment