AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 May 2019

15 जून तक नदी पुर्नजीवन व जल ग्रहण संबंधी सभी निर्माण कार्य पूर्ण करें

15 जून तक नदी पुर्नजीवन व जल ग्रहण संबंधी सभी निर्माण कार्य पूर्ण करें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपयंत्रियों व जनपद पंचायतों के सीईओ को दिए निर्देश

खण्डवा 29 मई, 2019 - विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में की। उन्होंने इस दौरान सभी जनपदों के सीईओ, एसडीओ, आरईएस तथा उपयंत्रियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में तेजी लायें तथा दी गई समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देश दिए कि नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम व मनरेगा के तहत संचालित अन्य जल ग्रहण कार्यो को वर्षा से पूर्व पूर्ण कर लिया जायें। उन्होंने कहा कि नदी पुर्नजीवन व जल ग्रहण संबंधी सभी कार्य पूर्ण होने पर वर्षा जल भरने से पहले व बाद में इन कार्यो की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अवश्य करायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में रोजगार गारंटी योजना के तहत 633 पोखर तालाबों का निर्माण जिले में स्वीकृत हुआ है, जिनमें से 359 कार्य पूर्ण भी हो चुके है, जबकि शेष 274 पोखर तालाबों का निर्माण कार्य जारी है। पूर्ण कार्यो में बलड़ी विकासखण्ड में 4, छैगांवमाखन में 40, हरसूद में 29, खालवा में 51, खण्डवा में 47, पंधाना में 40 व पुनासा में 142 पोखर तालाब शामिल है। जबकि प्रगतिरत अपूर्ण कार्यो में बलड़ी विकासखण्ड में 7, छैगांवमाखन में 33, हरसूद में 14, खालवा में 33, खण्डवा में 21, पंधाना में 80 व पुनासा में 86 पोखर तालाब शामिल है।

No comments:

Post a Comment